जियावन थाना क्षेत्र में 8 लाख की अवैध रेत जब्त, खनिज व राजस्व विभाग का छापा, भू-स्वामी पर केस दर्ज
सिंगरौली जिले के देवसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुआर गांव में खनिज और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रेत का स्टॉक जब्त किया है। जब्त की गई रेत की कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग ने भू-स्वामी के खिलाफ अवैध भंडारण का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, खनिज माफिया से जुड़े लोगों ने यहां लगभग 68 से 70 ट्रॉली रेत का अवैध भंडारण कर रखा था, जिसके लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यह कार्रवाई अवैध रेत भंडारण की सूचना मिलने के बाद की गई।जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि उन्हें इस इलाके में अवैध रेत स्टॉक की जानकारी मिली थी।
इसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां बड़ी मात्रा में अवैध रेत पाई गई।यह अवैध स्टॉक भू-स्वामी रामबहोर शुक्ला की जमीन पर पाया गया था। विभाग ने स्टॉक जब्त कर रामबहोर शुक्ला के खिलाफ अवैध रेत भंडारण हालांकि, रामबहोर शुक्ला का कहना है कि उनकी जमीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेत रखी है और इस अवैध रेत से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने 16 सितंबर को जियावन पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। फिलहाल, खनिज विभाग और राजस्व की टीम पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।
