
रैपुरा (तंदरीया) गांव का था निवासी दीपक सिंह, निजी कंपनी में करता था नौकरी — प्रेम प्रसंग में तनाव की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता
मेजा, प्रयागराज।:- मेजा थाना क्षेत्र के रैपुरा (तंदरीया) गांव निवासी दीपक सिंह (26) ने हैदराबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर लिए। वह वहां की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। सोमवार रात दीपक द्वारा उठाए गए इस दर्दनाक कदम से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार, दीपक कुछ वर्षों से नौकरी के सिलसिले में हैदराबाद में रह रहा था। सोमवार रात उसने अज्ञात कारणों से अपने कमरे में फांसी लगा ली। काफी देर तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो साथियों ने दरवाजा तोड़ा, जहां दीपक पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार शाम जब दीपक का शव गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता अशोक कुमार सिंह और अन्य परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे। दीपक चार बहनों में इकलौता भाई था, जिससे परिवार की सारी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं।
गांव में अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया, पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में तनाव की बात सामने आ रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
“हैदराबाद से गांव पहुंचा दीपक सिंह का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।”