पत्नी का गला दबाकर मार डाला, पति फिर पहुंच गया थाने संतान न होने के लिए पत्नी को मानता था दोषी, –

संवादाता (उ.प्र.) कानपुर :-शिवराजपुर के वार्ड संख्या आठ में होलिका दहन की रात एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी युवक कमरे में बाहर से ताला लगाकर घटना की सूचना देने थाने पहुंच गया ,पति की बात सुनकर पुलिस रह गई सन्न
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है ,यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर पुलिस थाने पहुंच गया ,वहां उसने पूरी बात बताई तो पुलिस सुनते ही सन्न रह गई।
थाना प्रभारी आरोपित को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे,और कमरे का ताला खुलवाया कमरे में महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था।
गले पर निशान दिख रहे थे ,देर रात तक घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाकर पड़ताल की जा रही थी।
वार्ड संख्या 8 में कुछ वर्षों से किराए पर रिश्तेदारी में रहने वाले कादिर ने रविवार की रात थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की बात पुलिस को बताई।
कदिर ने पुलिस को बताया कि उसने 28 वर्षीय पत्नी फरजाना परवीन की गला दबा कर हत्या कर दी है और कमरा बाहर से बंद कर मामले की सूचना देने आया है, यह सुनते ही पुलिस फोर्स में हड़कंप बच गया।
प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि युवक अपने
रिश्तेदारी में किराए पर रहता है।
वह बार-बार बयान बदल रहा है ,पहले उसने पत्नी की गला दबा कर हत्या करने की बात स्वीकार की।
पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रहा है, घटनास्थल पर शव फर्श पर नीचे पड़ा मिला है जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है घटना की जांच की जा रही है।
संतान न होने के लिए पत्नी को मानता था दोषी पुलिस की पूछताछ में आरोपी कादिर ने बताया कि वह मूलरूप से हमीरपुर का रहने वाला है और वह प्राइवेट स्कूल में उर्दू शिक्षक है. ।
करीब डेढ़ साल पहले ही वह शिवराजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में किराए पर पत्नी फरजाना परवीन के साथ रहने आया था. ।
शादी के कई सालों के बाद भी फरजाना को कोई संतान नहीं हुई थी ,जिसके बाद से वह पत्नी को दोषी मानता था.।
जिस वजह से उसने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी ।
