
तेज़ रफ़्तार कोयला लोड ट्रेलर बधौरा चौकी के पास पलटा, बाल बाल बचा चालक
सिंगरौली। जिले के बधौरा चौकी क्षेत्र में रविवार एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि परसोना रजमिलान मुख्य मार्ग से होकर गड़ाखाड़ की ओर जा रहा एक कोयला लोड ट्रेलर तेज रफ़्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर देखते ही देखते पूरी तरह से चित हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई और चालक भी सुरक्षित बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ। सड़क पर आवाजाही ज्यादा होने के बावजूद किसी राहगीर या अन्य वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा। मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही बधौरा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए घायल ड्राइवर को नज़दीकी अस्पताल भेजवाया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक चालक को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर गति-नियंत्रण संबंधी उपाय जैसे स्पीड ब्रेकर और साइनबोर्ड लगाने की मांग की है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने पलटे हुए ट्रेलर को सड़क से हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि यातायात सामान्य हो सके। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक कोयला लोड भारी वाहन बिना किसी नियंत्रण के सड़कों पर लोगों की जान को खतरे में डालते रहेंगे।