बगहा गांव के पास हुआ भीषण हादसा, तेज रफ्तार और लापरवाही बनी वजह — घायलों को जिला अस्पताल रेफर, पुलिस ने शुरू की जांच
आलोपी शंकर शर्मा
प्रयागराज।मेजा :- मेजा क्षेत्र के बगहा गांव के पास शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टेम्पो और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर से चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में टेम्पो में सवार एक पिता-पुत्री समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, टेम्पो वेदों से दिघिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। मोटरसाइकिल सवार युवक दूर जा गिरे, जबकि टेम्पो में बैठी सवारियां बुरी तरह फंस गईं।
घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सिरसा चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मेजा अस्पताल भेजवाया। कुछ देर के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेजा से बगहा तक का यह मार्ग बेहद संकरा और व्यस्त है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यातायात नियंत्रण के उपाय नदारद हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
