गौ हत्या के विरोध में नगर बंद
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में गाय का कटा सिर और पैर मिलने से सनसनी फैल गई। इसे लेकर नगरवासियों में आक्रोश है। वहीं गौ हत्या के विरोध में नगर बंद किया गया है। लोगों ने पैदल मार्च निकालकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बाबई खुर्द रोड पर गाय का कटा सिर और पैर मिला है। इसे लेकर सालीचौका नगर बंद किया गया है। गौ प्रेमियों ने हत्यारों को पकड़ने और उन्हें सजा देने के लिए पैदम मार्च निकाला। नगर के राधाकृष्ण मंदिर से पैदल मार्च निकालकर सालीचौका उप थाने पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
नगरवासियों ने इस दौरान गौ माता के हत्यारों को गोली मारो के नारे भी लगाए। वहीं आक्रोशित जनता ने एसडीओपी रत्नेश मिश्रा से बात की है। लोगों ने गौ माता के हत्यारों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें आज की मुख्य सामाचार