संवाददाता (उ.प्र.) उन्नाव के शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलॉक नगर में दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
अभी आठ दिन पहले ही शादी हुई थी, ससुराल वाले बाइक न मिलने से नाराज थे।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विधिक कार्रवाई युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।
जाजमऊ आंबेडकर नगर नई बस्ती नूरी रोड निवासी जुम्मन की 21 वर्षीय बेटी चांदनी की शादी 21 अप्रैल 2024 को अखलाक नगर निवासी नदीम पुत्र रफीक के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही पति नदीम, ससुर रफीक, सास आमना, ननद उजाला और देवर नईम चांदनी को प्रताड़ित करने लगे और मायके से बाइक लाने का दबाव बनाने लगे।
चांदनी के भाई मंसूर ने बताया कि बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालयों ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी, पास में खून से सनी तकिया रखी थी।
उसने बताया कि रविवार सुबह उसे फोन कर बताया गया कि चांदनी की मौत हो गई है। आकर शव ले जाओ। वह परिवार के साथ पहुंचा तो चांदनी के नाक और मुंह से खून निकल रहा था।
यह देख मायके वालों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। जानकारी पर गंगाघाट इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति पहुंचे। उन्होंने मायके पक्ष के लोगों को शांत कराया। आलाधिकारियों को जानकारी दी तो मजिस्ट्रेट यशवंत सिंह पहुंचे, उनकी देखरेख में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भाई मंसूर की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पति को पकड़ भी लिया गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, क्षेत्राधिकारी नगर मामले की जांच करेंगी।
दो दिन पहले मां पर किया था हमला
बहन साइना ने बताया कि दो दिन पहले नदीम ने अपनी मां पर चाकू से हमला किया था। उसकी बहन ने ही बीच बचाव किया था इधर दहेज की मांग न पूरी होने पर अब उसे ही मौत के घाट उतार दिया।
हाथों की मेहंदी छूटने से पहले उठी अर्थी, आखें नम
चांदनी की शादी के महज आठ दिन हुए थे, अभी हाथों तक मेहंदी नहीं छूटी थी।
रविवार को उसकी अर्थी उठी तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई।