20240312 143804
भूपेंद्र हुड्डा बोले-स्वार्थ के लिए तोड़ा गठबंधन पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि स्वार्थ के लिए ये गठबंधन तोड़ा गया है।

सादिक पवित्र न्यूज़ डेस्क हरियाणा :-गठबंधन तोड़ने पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान गठबंधन टूटने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज की घटनाक्रम पर मैंने तीन महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था।
मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था कि भाजपा-जजपा में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है, और इस बार भाजपा के इशारे पर जजपा और इनेलो वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में शुरू हो चुकी है।
मनोहर लाल, केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ की मौजूदगी में दोबारा भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाएंगे।
हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मनोहर लाल अकेले शपथ लेंगे या फिर रणजीत सिंह चौटाला सहित दो उपमुख्यमंत्री के रूप में एक और विधायक शपथ लेंगे।
बैठक हरियाणा स्थित राजनिवास में हो रही है,
अनिल विज बैठक छोड़कर निकले अनिल विज बैठक छोड़कर प्राइवेट गाड़ी से निकल गए हैं।
गुर्जर बोले-मनोहर लाल ही रहेंगे सीएम नई सरकार के शपथग्रहण से पहले कंवरपाल गुर्जर ने बयान दिया है कि मनोहर लाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे।
विधायक कृष्ण मिड्ढा ने भी कहा कि मनोहर लाल तीसरी बार शपथ लेंगे।
जजपा दिल्ली में रणनीति बनाने में जुटी
दुष्यंत चौटाला अपने दिल्ली आवास पर अपने विधायकों के साथ रणनीति बना रहे हैं।
दुष्यंत चौटाला ने सरकारी गाड़ियां लौटाई
सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दी हैं, इसके अलावा जजपा में भी टूट की खबर है।
सूत्रों के अनुसार, जजपा विधायक देवेंद्र बबली भी भाजपा की बैठक में शामिल होंगे।
