मनुष्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक है आतिशबाजी का धुआं –आशा अर्जुन
बिहार: प्रकाश का पर्व दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर ज्यादा होने वाले आतिशबाजी के धुआं मानव स्वास्थ्य तथा पर्यावरण पर गहरा असर डालती है बच्चे और नौजवान अत्यधिक उत्साहित होकर पटाखे फोड़ते हैं जिससे निकलने वाला दुआं व बारूद श्वांस संबंधित गंभीर बीमारी की खतरा मंडराने लगता है उक्त बातें भगवतपुर पंचायत के पूर्व बीडीसी प्रत्याशी आशा अर्जुन ने लोगों से अपील करते हुए कही की आप सभी दीपावली व छठ पूजा के पर्व शांति व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएं।
मानवीय गलतियों से पर्यावरण इसी तरह से प्रदूषित होता चला जाएगा तो इसका खामियाजा किसी ने किसी रूप में सभी को भुगतना पड़ेगा। बच्चें और नवजवान आतिशबाजी करते समय सावधानियां बरतें ताकि खुशी के माहौल में कोई अप्रिय घटना न घट सके।