उत्पीड़न से संविदा कर्मियों ने जताया घोर विरोध जेई सलमान अहमद को के कार्यशैली लगा प्रश्न चिन्ह एवं भ्रष्टाचार का आरोप
संवादाता (उ.प्र.) मिर्जापुर :- मिर्जापुर हलिया में पावर हाउस में कार्यरत संविदा कर्मियों ने जताया घोर विरोध जेई सलमान अहमद पर लगाया प्रश्न चिन्ह आखिर क्यों लगा जेई सलमान अहमद पर प्रश्न चिन्ह।
बताते चलें हलिया में जब से सलमान अहमद की नियुक्ति हुई है तब से सभी संविदा कर्मियों में घोर नाराज़गी देखने को मिला है ।
जेई सलमान अहमद के कार्यशैली को लेकर कर्मचारी लिखती तौर पर अपने अपने साथ हो रहें हैं दुर्व्यवहार का विरोध किया है और जेई सलमान अहमद के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत बताया । संविदा कर्मियों ने बताया जेई सलमान अहमद उनके उपस्थिति होने पर उनके उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी दर्ज करने से पहले ही अउपस्थिति दर्ज कर देते हैं और हर एक संविदा कर्मियों को अलग अलग नंबर से फोन करके उपस्थिति दर्ज करने के उपरांत पैसे की मांग करते हैं , जो संविदा कर्मियों द्वारा पैसा प्राप्त नहीं होता है उनकी अनुपस्थिति करके तनख्वाह काट देते हैं और जिसके द्वारा पैसा प्राप्त होता है उनकी उपस्थिति दर्ज कर देते हैं ।
इसके उपरांत संविदा कर्मियों ने शिकायत करते हुए कहा की चोरी की बिजली उपयोग करवाने में अहम भूमिका निभाते हैं और दबाव बना कर जो पानी मोटर या अन तरह से बिजली उपयोग करते हैं उनसे पैसा लेते हैं ।
साथ में ही संविदा कर्मियों ने शिकायत करते हुए कहां की जेई सलमान अहमद ड्यूटी के उपरांत जबरदस्ती दबाव बनाते हैं और गलती से भी कोई मना करता है तो जेई सलमान अहमद की खुलेआम धमकी प्राप्त होती है हमारे रहते हैं नौकरी नहीं कर सकते हैं ।
शिकायत के अनुसार मिर्जापुर हलिया में जेई सलमान अहमद के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है आखिर अब देखना यह है की उच्च अधिकारियों द्वारा कब संज्ञान लेकर उचित करवाई करके संविदा कर्मियों के साथ हो रहें दुर्व्यवहार और बिजली चोरी पर क्या रोक लगाते हैं उच्च अधिकारी या फिर बिजली चोरी और संविदा कर्मियों के साथ रहें हैं अन्याय को चुप्पी साधे मौन रहकर देखते रहेंगे उच्च अधिकारी