
20240318 133931
एसआई और निरीक्षक के बीच हुए विवाद से पुलिस चौकी एडीए के पास भीड़ जुट गई थी, दोनों पुलिसकर्मियों ने तमाशा खड़ा कर दिया था।
संवादाता (उ.प्र.) प्रयागराज :- अजब गजब यूपी पुलिस के कारनामे खुद में कर लिए हाथापाई प्रयागराज पुलिस चौकी में इंस्पेक्टर-चौकी इंचार्ज में जमकर मारपीट, निरीक्षक को आई चोटें आखिर क्यों बताते चलें उतर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस के कारनामे
थाना क्षेत्र अंतर्गत एडीए पुलिस चौकी में शनिवार देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब पुलिसकर्मियों में आपस में भिड़ंत हो गई।
इस दौरान निरीक्षक पद पर तैनात अवधेश कुमार मिश्रा को चोट भी आई है, उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए शहर किसी अस्पताल में ले गए।
एडीए कॉलोनी निवासी अवधेश मिश्रा 10 साल पहले एडीए चौकी के इंचार्ज थे।
इन दिनों वह महोबा में निरीक्षक के पद पर तैनात हैंं, शनिवार की देर रात वह खाना खाकर अपने घर के सामने टहल रहे थे।
उसी दौरान सिपाहियों से उनकी बहस हो गई ,बहस के बाद वह एडीए पुलिस चौकी पहुंच गए।
उसी दौरान सिपाहियों से उनकी बहस हो गई, बहस के बाद वह एडीए पुलिस चौकी पहुंच गए, जहां वहां मौजूद पुलिसकर्मी और चौकी इंचार्ज से उनकी बहस हो गई।
इस दौरान निरीक्षक को चोट भी आई है, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि अवधेश मिश्रा पुलिस चौकी पर जाकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से विवाद कर रहे थे।
यहां से लौटने के दौरान कहीं रास्ते में गिरने से उन्हें चोट आई है।
आखिर जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी की किस वजह से अवधेश मिश्रा को चोट आई है जनता के बीच में प्रयागराज पुलिस के कारनामे के अजब-गजब चर्चा का विषय बना हुआ है