संवाददाता (उ.प्र. )अलीगढ़ :- महानगर के थाना गांधीपार्क व सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने बुधवार को एक अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार हो गए।
पुलिस ने अवैध निर्मित, अर्द्धनिर्मित शस्त्र, शस्त्र बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि बोनेर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के पास अवैध हथियार बनाए और बेचे जा रहे हैं।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान मो. जब्बार निवासी हजरत निजामुद्दीन कॉलोनी, थाना क्वार्सी को दबोच लिया।
मौके से आरोपी का पिता अलीशेर भाग गया।
मौके से चार तमंचा 12 बोर, चार तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो अधबने तमंचे, एक ग्राइंडर मशीन, एक हवा मशीन, तीन आरी, एक कटर, चार कील, एक पैमाना, लोहे की पत्ती आदि बरामद हुआ है।
दोनों बाप-बेटे तमंचा बनाते थे, इन्हें दो से तीन हजार रुपये में आसपास के जनपदों में बेचते थे। अलीशेर पूर्व में भी जेल काट चुका है।
टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पंवार, निरीक्षक बीडी पांडेय, एसआई राजीव कुमार, जुलकर नैन, मृणाल गुप्ता, हेड कांस्टेबल समीर यादव, सुधीश कुमार, सुखवीर सिंह, याकूब खान आदि मौजूद थे।