पश्चिमी दीक्षिताना मोहल्ले के तीन अपराधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी, पुराने मामलों की फिर से पड़ताल
ब्यूरो अंशु वर्मा
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।:- क्षेत्र में चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना गोला पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे इस सत्यापन अभियान में पुलिस पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रख रही है।
थाना क्षेत्र के पश्चिमी दीक्षिताना मोहल्ले से तीन शातिर अपराधियों के नाम सामने आए हैं, जो पूर्व में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस इनकी कुंडली खंगालते हुए, फोटो और पते के आधार पर गहन जांच कर रही है, पहला आरोपी अनुभव गुप्ता उर्फ छोट (22 वर्ष) निवासी पश्चिमी दीक्षिताना, थाना गोला, जिला खीरी है। इस पर मु0अ0सं0 199/2025, धारा 3(5), 304(2), 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।
दूसरा आरोपी शीबू (35 वर्ष) निवासी पश्चिमी दीक्षिताना, थाना गोला, खीरी है। इसके खिलाफ भी यही मुकदमा दर्ज है, और पुलिस इसे इलाके का सक्रिय अपराधी मान रही है।
तीसरा आरोपी विकास कुमार उर्फ रतन (30 वर्ष) निवासी पश्चिमी दीक्षिताना, थाना गोला, खीरी है। इस पर भी उपरोक्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है और यह पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों अपराधियों की गतिविधियों की सतत निगरानी की जा रही है। इनके ठिकानों पर पुलिस की टीमों की निगरानी बढ़ा दी गई है और अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है।
थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि —
“क्षेत्र में चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुराने अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है और उनकी हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
