चढ़रऊ धवारी में निशुल्ल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
बंगरा (झांसी) विकास खण्ड मुख्यालय बंगरा के ग्राम पंचायत चढरऊ धवारी में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण का शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान दीपक भैया के द्वारा धवारी में लगाया गया था जिसमे 200 नेत्र रोगियों का परिक्षण हुआ जांच में 40 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया और काफी लोगों को निशुल्क दवाइयां तथा चस्मे दिए गए जिसमे से 30 लोग मोतियाबिंद वाले मरीजों को सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के लिए निशुल्क वाहन द्वारा चित्रकूट के लिए भेजा गया शिविर में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम के द्वारा डॉ राहुल पाण्डेय , डॉ लवकुश एवं डॉ कोमल सिंह के द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया
इस मौके पर राहुल कुशवाहा तेजसिंह भजन लाल करंजू नेता अरुण कुमार कालीचरण चिंतामन आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संयोजन दीपक प्रधान जी द्वारा किया गया
ये भी पढ़ें रेलवे स्टेशन विवाद मामले में 114 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
