
मेजा क्षेत्र में आसमान में दिखे लाल-हरी बत्ती वाले रहस्यमयी ड्रोन, 150 से ज्यादा लोग जुटे बाजार में; ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने दी सुरक्षा का भरोसा
संवाददाता – सुरेश चंद्र मिश्रा
📍प्रयागराज (मेजा) |– शनिवार की रात प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र में ग्रामीणों ने ऐसा दृश्य देखा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रात करीब 11 बजे आसमान में एक साथ चार रहस्यमयी ड्रोन जैसे उपकरण उड़ते दिखाई दिए। इनमें लाल और हरी रोशनी जल रही थी, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत और कौतूहल से भर गया।
मेजा खास बाजार के लोगों ने जब आसमान में ये उड़ते ड्रोन देखे, तो देखते-देखते 100 से 150 लोग सड़कों पर इकट्ठे हो गए। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश भी की।
सूचना मिलते ही मेजा पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल सिंह ने खुद भी इस नजारे को देखने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपने घरों में रहने और अफवाहें न फैलाने की अपील की है।
उधर, गांधी नगर बस्ती और खटिकान बस्ती के लोगों ने भी रात में इन्हीं ड्रोन को उड़ते देखा। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन करीब 10 से 15 मिनट तक आसमान में मंडराते रहे और फिर कताई मिल की दिशा में चले गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने पहले कभी इस तरह का दृश्य नहीं देखा था। कई लोग रातभर जागते रहे और क्षेत्र में पहरा देते रहे।
पुलिस का कहना है कि ड्रोन की दिशा और स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही यह स्पष्ट किया जाएगा कि आखिर ये ड्रोन कहां से उड़ाए गए थे और किस उद्देश्य से क्षेत्र में आए थे।
जांच जारी:
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों से जानकारी जुटाना शुरू किया है।
स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है।
ग्रामीणों से कहा गया है कि यदि वे दोबारा ऐसा दृश्य देखें तो तुरंत थाने को सूचित करें।
मेजा थाना प्रभारी का बयान:
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमने भी ड्रोन देखा है, जांच जारी है। जल्द ही हकीकत सामने होगी।
— दीन दयाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, मेजा