श्रीमद्भागवत कथा समापन पर ग्यारह जोड़ों ने लिए सात फेरे, मंत्री ने दिया आशीर्वाद — आयोजक प्रदीप पटेल की पहल की हुई सराहना
संवाददाता आलोपी शंकर शर्मा
मेजा प्रयागराज :- मेजा विधानसभा क्षेत्र के टाई सरैया गांव में श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कथा वाचक गौरी गौरांगी के प्रवचन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर आयोजक प्रदीप पटेल ने ग्यारह जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया और सभी को आभूषण सहित आवश्यक सामग्री प्रदान की, जिसके लिए उनकी सराहना की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा, “शिक्षा से जीवन के ताले खुलते हैं और राजनीतिक शिक्षा से जंग लगे ताले भी खुल जाते हैं।” उन्होंने बताया कि सरकार गरीबों, मजदूरों और असहाय परिवारों के हित में लगातार काम कर रही है। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि और आयुष्मान कार्ड न होने पर भी इलाज हेतु सरकारी मदद दी जा रही है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम, अरुण कुमार द्विवेदी (गुजरात), संजय शुक्ला, भोला पुष्पराज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
