उर्स-ऐ-मुबारक की दूसरी शब का कार्यक्रम…
रिपोर्टर अमन अहमद
एटा: शहर एटा में हज़रत अब्दुल गाफूर शाह साहब का 85वा सालाना उर्स मुबारक बहुत ही ज़ोर शोर से मनाया जा रहा है। जिसकी आज दिनांक 27-12-2024 दूसरी शब है। हर साल की तरह इस साल भी ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर शरीफ से आई चादर जो की 85 सालो से बराबर आती है।
दरगाह के सज्जादा नशीन हर चादर को यहां चढ़ाने के लिए भेजते है। 85सालो से बराबर चल रहे इस उर्स-ऐ-मुबारक के आयोजक अल्हज़ मुहम्मद इस्लाम सफवी(सल्लू मियां) सज्जादा नशीन।
जो की इस चादर के कार्यक्रम में मौजूद रहे। आज के इस कार्यक्रम में नगर कोतवाली का पूरा सहयोग रहा।