
ग्रामवासियों का आरोप—समस्या वर्षों से जस की तस, अब बीमारियों का बढ़ा खतरा; समाधान दिवस पर गूँजी ग्रामीणों की पुकार
✍️ ब्यूरो : अंशु वर्मा
लखीमपुर-खीरी – गोला गोकर्णनाथ। लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। गाँव कोठीपुर, झाऊपुर और मैकूपुर में जलभराव इतना बढ़ गया है कि कच्चे मकान ढहने लगे हैं और खेतों में खड़ी फसलें पानी में सड़ने लगी हैं।
सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी इस गंभीर समस्या को लेकर तहसील गोला में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल जलभराव की समस्या खड़ी होती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और विभाग सिर्फ आश्वासन देकर कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। इस बार हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि गाँवों में महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गंदे पानी से मच्छर–कीड़े पनप रहे हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं।
गाँव के लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर समय रहते जल निकासी की ठोस व्यवस्था करता तो आज उन्हें इस दुर्दशा का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ने ग्रामीणों को मौत और बीमारी के साए में जीने को मजबूर कर दिया है।
ज्ञापन देने वालों में राजीव सिंह अर्कवंशी, सोनू सिंह, शिव कुमार, नत्थू सिंह, देवेश अर्कवंशी, राम भरोस, राम अवतार, नवनीत भार्गव, अशोक कुमार, दीपक सिंह और रघुनायक अर्कवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।