
ड्राइवरो ने डीजल चोरी के दो आरोपियों को पेड़ से बांधकर पीटा, मामला दर्ज
सिंगरौली जिले के निगाही बैरियर पर डीजल चोरी का एक मामला सामने आया है। दरअसल, ट्रक ड्राइवरो ने दो लोगों को चोरी के आरोप में पकड़कर पीटा और रातभर पेड़ से बांधकर रखा। आरोपियों की पहचान अंबिकेश उर्फ माफिया और संजय सिंह के रूप में हुई है। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहारन ने बताया कि घटना बीती रात की है। ट्रक ड्राइवरों ने सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल टेस्ट करवाया। उनके शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं। इसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
ट्रकों से बैटरी और डीजल चोरी करने का भी आरोप
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी ट्रकों से बैटरी और डीजल चोरी कर चुके हैं। बीती रात भी वे ट्रकों से डीजल और बैटरी चुराते हुए पकड़े गए। अंबिकेश उर्फ माफिया को डीजल चोरी के आरोप में पहले भी जेल हो चुकी है। हालांकि, ट्रक ड्राइवरों की ओर से अभी तक चोरी की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सिंगरौली जिला डीजल चोरी, कोयला चोरी और कबाड़ चोरी के मामलों में पहले से ही चर्चित रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।