आक्रोशित बुआ ने दो मासूम भतीजों को उतार मौत के घाट वारदात के बाद हुई फरार
संवादाता (उ.प्र.) प्रयागराज :- प्रयागराज स्थित मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में भाभी से झगड़ा होने पर आक्रोशित महिला ने अपने भाई के दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया।
महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।
हाल में ही हुई घटना बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या बदायूं में पड़ोसी के दो मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या करने वाले साजिद को यूपी पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही मंगलवार को मुठभेड़ में मार गिराया था। अब भी उसका भाई जावेद फरार है, जो इस हत्याकांड में शामिल था।
फिलहाल पुलिस ने जावेद तक पहुंचने के लिए उसके पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया है ,इस बीच साजिद की मां नाजिन का बयान सामने आया है ,उसने साजिद के एनकाउंटर को लेकर कहा कि वह इसी के लायक था ।
नाजिन ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है कि मेरे बेटों ने क्यों इतनी खूंखार घटना को अंजाम दिया।
नाजिन ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था, उन दोनों ने सुबह का नाश्ता किया था और 7 बजे ही घर से निकल गए थे।
मैं नहीं जानती कि क्या हुआ ,घर में भी कोई टेंशन नहीं थी। सब कुछ सही चल रहा था।’
नाजिन ने कहा कि दोनों भाई लंबे समय से बाबा कॉलोनी इलाके में दुकान चला रहे थे, जहां पीड़ित परिवार रहता था। उन्होंने कहा कि मेरे बेटों की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।
हम अगर आसपास से कुछ खरीदते थे तो वह हमारे घर तक डिलिवरी कर जाते थे, नाजिन ने यह भी कहा कि मैं पीड़ित परिवार के दर्द को समझ सकती हूं।
साजिद और जावेद की मां ने कहा, ‘यदि उन दोनों ने ऐसा नहीं किया होता तो यह अंजाम भी नहीं होता। उसके साथ जो भी हुआ, सही हुआ, यदि आप अपराध करेंगे तो भुगतना ही होगा।
‘ साजिद और जावेद की मां ने एक खुलासा करते हुए बताया कि उनकी बहू यानी साजिद की पत्नी प्रेगनेंट नहीं थी ,जिसके नाम पर वह उधार पैसे मांगने पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि साजिद के दो बच्चे थे, लेकिन दोनों मर चुके थे, इस खुलासे से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद उसने तंत्र-मंत्र के चक्कर में ही बच्चों की हत्या की थी।
विनोद ने कहा कि हमें खुशी है कि साजिद को उसके कर्मों की सजा मिल गई है।
जावेद को भी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन उसके एनकाउंटर की बजाय उसे पकड़ा जाए।
यदि वह भी एनकाउंटर में मारा गया तो फिर कैसे खुलासा हो सकेगा कि उनका क्या मकसद था।
डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के थाना मेजा स्थित हरगढ़ में दो बच्चों की मौत की सूचना मिली है।
घर वालों ने बताया कि इनकी बुआ जो कि अर्ध-विक्षिप्त है, उसने पटरे से मारकर अपने दो भतीजों की हत्या कर दी है।
मौके से बुआ भाग गई है, एफआईआर पंजीकृत की जा रही है।
मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।