एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी ने की भोजन व देखभाल की व्यवस्था — सरकारी योजनाओं से आच्छादन की प्रक्रिया शुरू, ग्राम प्रधान भी जुटे सहयोग में
ब्यूरो अंशु वर्मा
लखीमपुर खीरी (गोला गोकर्णनाथ)।:-
ग्राम पंचायत करसौर के मजरा बेचेपुरवा में मातृवियोग की खबर ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। मां के निधन के साथ ही परिवार के तीन नन्हे बच्चों का सहारा भी टूट गया। पहले ही पांच साल पहले पिता का साया उठ चुका था। अब मां के गुजर जाने से दो बहनों और एक छोटे भाई का संसार जैसे बिखर गया।
गांव के लोगों ने जब इस दर्दनाक घटना की जानकारी अधिकारियों को दी, तो जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इन तीनों अनाथ बच्चों की मदद के निर्देश दिए।
उनके निर्देश पर एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी की अगुवाई में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। ग्राम प्रधान के माध्यम से बच्चों के लिए भोजन, देखभाल और रहने की अस्थायी व्यवस्था तत्काल कराई गई।
एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि तीनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, और अन्य शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने राजस्व टीम को सोमवार से ही प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
बच्चों के जरूरी दस्तावेज एकत्र कर लिए गए हैं, ताकि उन्हें सरकारी मदद शीघ्र और सुगमता से मिल सके। वहीं ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग भी बच्चों की निरंतर देखभाल और सहयोग में जुटे हुए हैं।
प्रशासन का यह मानवीय कदम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने डीएम और एसडीएम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल इन मासूमों के जीवन में फिर से उम्मीद की किरण जगाएगी।
