गोला में हिंदू एकता, लव जिहाद कानून और मंदिर निर्माण पर हुआ मंथन — कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
ब्यूरो अंशु वर्मा
गोला गोकर्णनाथ (खीरी):- गोला क्षेत्र के ग्राम छोटेपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद–राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक बिजुआ मंडल अध्यक्ष गोल्ड मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री वेद प्रकाश सचान और विभाग संगठन मंत्री रमाकांत अवस्थी मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने की।
बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। मंच पर जोश और जयघोष के बीच हिंदू एकता, सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक समरसता पर जोर दिया गया।
राजनीति पर प्रहार — “हिंदू अब जाग चुका है”
अपने संबोधन में राकेश कनौजिया ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल सत्ता के लिए हिंदुओं को जात-पात में बांटने का प्रयास कर रहे हैं, मगर अब हिंदू जाग गया है। उन्होंने कहा — “जिन्होंने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, वे यह न भूलें कि अब हिंदू अपने संकल्प को पूरा कर चुका है। काशी और मथुरा में भी जल्द मंदिरों का निर्माण होगा, उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य हिंदू एकता, बहन-बेटियों की रक्षा, मठ-मंदिरों की सुरक्षा और गौमाता की रक्षा है। साथ ही लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की मांग भी दोहराई गईं
“हर घर से एक मुट्ठी अनाज” — सेवा की नई योजना
मुख्य अतिथि वेद प्रकाश सचान ने कहा कि संगठन न केवल भारत में बल्कि कई देशों में हिंदुत्व और सेवा कार्यों में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि “हर घर से एक मुट्ठी अनाज” अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई हिंदू भूखा न रहे।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकारें न होतीं, तो अपराधियों और जिहादियों का बोलबाला होता, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।
हनुमान चालीसा केंद्र चलाने की अपील
रमाकांत अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक हिंदू हर मंगलवार को अपने क्षेत्र में हनुमान चालीसा केंद्र चलाए। उन्होंने कहा — “राष्ट्रीय बजरंग दल अब देश का सबसे बड़ा हिंदू संगठन बन चुका है, जो धर्म के विरुद्ध होने वाले अत्याचारों के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।”
उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा — “जो लोग हमें आतंकी संगठन कहते हैं, वे बताएं कि क्या हमारे कार्यकर्ता अवैध हथियार रखते हैं? हम कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं, लेकिन यदि हिंदुओं पर हमला होगा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
गोल्ड मिश्रा को समर्थन का आह्वान
बैठक के अंत में जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं राकेश कनौजिया ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जिला पंचायत चुनाव में संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता गोल्ड मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाएं।
बैठक में जिला मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला, संयुक्त मंत्री कुशविंदर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष आकाश कनौजिया, ब्लॉक अध्यक्ष करन सिंह, मीडिया प्रभारी संजय सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू बजरंगी, नगर मंत्री विकास कनौजिया, तहसील मंत्री अरविंद, कुलदीप सिंह, हैप्पी गुप्ता, कमल गुप्ता, यश बाजपेई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
