
चित्रकूट-प्रयागराज हाईवे पर लग रहे जाम, दुर्घटनाओं का बना खतरा
रिपोर्ट – शिवम् शुक्ला
प्रयागराज/शंकरगढ़।
शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित जेके सीमेंट प्लांट से जुड़े भारी वाहनों की अव्यवस्थित और अनियंत्रित पार्किंग इन दिनों चित्रकूट-प्रयागराज हाईवे पर आम राहगीरों के लिए भारी मुसीबत बन गई है। हाईवे पर वाहनों की कतारें लगने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक और डंपर हाईवे पर पहुंचते हैं, जिनकी अनियोजित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति आम हो गई है। स्कूली बच्चों, मरीजों और काम पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों का यह भी आरोप है कि प्रशासन और प्लांट प्रबंधन की अनदेखी के कारण यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। न तो पार्किंग के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और न ही ट्रैफिक कंट्रोल के पुख्ता उपाय।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि प्लांट प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वाहनों की नियमित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही जिला प्रशासन को भी यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
अब देखना यह है कि प्रशासन और जेके सीमेंट प्रबंधन इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर कोई ठोस कदम उठाते हैं या नहीं।