शासन ने मंगलवार देर शाम अयोध्या और आजमगढ़ के डीआईओएस समेत चार शिक्षा अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया
संवाददाता लखनऊ. अयोध्या और आजमगढ़ के डीआईओएस (DIOS) समेत चार शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है. उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर शाम अयोध्या और आजमगढ़ के डीआईओएस समेत चार शिक्षा अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया।
जारी आदेश के मुताबिक अयोध्या के डीआईओएस राजेश कुमार आर्या को डायट बाराबंकी में उप प्राचार्य बनाया गया है. डायट उन्नाव के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी को प्रभारी डीआईओएस अयोध्या बनाया गया है।
इसी तरह स्थानांतरित डीआईओएस आजमगढ़ राम सागर पति त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है. वहीं डायट सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता उपेंद्र कुमार को प्रभारी डीआईओएस आजमगढ़ बनाया गया ह।. माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार ने सभी संबंधित शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।