नवीन जनपद में पुलिस बल द्वारा शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- जनपद मऊगंज में पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जशने ईद मिलादुन्नबी बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया।
ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मऊगंज जामा मस्जिद के इमाम आरिफ आरफी की अगवाई में निकाला गया। यह जुलूस मुस्लिम धर्मवलंबियों द्वारा मस्जिद परिसर से शुरू होकर चाक मोड़ के अंदर से घूम कर वापस जामा मस्जिद होकर मऊ धुरेहटा जामा मस्जिद में जमा हुआ।
जगह जगह लंगर का भी प्रोग्राम किया गया।
जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आरिफ आरफी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है ,जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे नौजवान अपने हाथों में झंडा लेकर जुलूस में हिस्सा लिया।
पैगंबर यह इस्लाम मोहम्मद साहब का योमें पैदाइश का दिन जशने ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस नगर सहित ग्रामीण अंचल में जुलूस ए मोहम्मदी जोश खरोश के साथ निकाले गए जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदो ने सरकार की आमद मरहबा मुख्तार की आमद मरहबा पती पती फूल फूल या रसूल या रसूल मुस्तफा जाने रहमत के लाखों सलाम के नारे लगाए गए।
आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्य रूप से मऊगंज जामा मस्जिद के सदर समीद अंसारी
हाफिज वजीर आलम मऊ धुरेहटा मस्जिद के सदर हनीफ खान वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सहित मुस्लिम समाज के हजारों की संख्या में मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के नेतृत्व में मऊगंज थाना प्रभारी अनिल काकडे एस आई माने खान सहित पुलिस बल मौजूद रहा।