कन्नौज में बिजली पोल पर किशोरी का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई
संवाददाता (उ/प्र)कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बिजली पोल पर किशोरी का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले में परिजनों ने रेप कर हत्या करने की आशंका जताई है. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की है. जहां मंगलवार को खेत में काम करने गई किशोरी का बिजली पोल पर लटका शव मिला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिर उसकी हत्या कर दी गई है।
परिजनों का यह भी कहना है कि वो लगातार पुलिस से मदद मांगते रहे. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते यह घटना हुई है. अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो किशोरी की आबरू और जान दोनों ही बच जाती. बता दें कि किशोरी के शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले हैं. परिजनाें के इन आरोपों के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।