संवाददाता (उ.प्र.) देवरिया: जनपद केबरहज थाना क्षेत्र के सतराव में एक दरोगा की पिटाई से कथित तौर पर युवक की मौत का गंभीर मामला सामने आया है।
दरोगा की पिटाई से बुरी तरह घायल युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
संवाददाता के मुताबिक यह मामला बरहज थाना क्षेत्र के सतराव का है।
बताया जाता है कि सतराव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा ने एक मामूली विवाद के चलते सतराव गांव निवासी दद्दन यादव की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घायल युवक को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के पूर्व प्रधान के लड़के के साथ मृतक युवक घूमता था और दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा को यह बात नागवार लगती थी।
इसी बात से खार खाये दरोगा ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि युवक की मौत हो गई।
इस संबंध में देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि बरहज थाना क्षेत्र के सतराव में एक युवक की मेडिकल कॉलेज देवरिया में ईलाज के दौरान मौत हो गई है।
परिजनों का आरोप की एक दरोगा की पिटाई से मृतक ददन यादव (30) की मौत हो गई है।
एसपी ने कहा कि परिजनों से तहरीर बनवाई जा रही है, जैसे ही तहरीर मिलती है उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।