दामाद के घर आए ससुर ने नशें में की ऐसी हरकत बुलानी पड़ी पुलिस

संवादाता (उ.प्र.) एटा :– एटा जिले में दामाद के घर होली पर आए ससुर ने ऐसी हरकत कर दी कि गांव के लोग हैरान रह गए।
ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे रस्सी से बांध दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई।
ससुर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
25 दिन पहले हुई थी शादी
थाना मलावन क्षेत्र के गांव पुराव के रहने वाले शिवम की 25 दिन पहले पांच मार्च को दिव्या पुत्री अरविंद निवासी दउआ गांव, जिला कन्नोज के साथ शादी हुई थी।
बताया गया है होली के बाद अरविंद पहली बार अपने दामाद शिवम के घर बेटी दिव्या से मिलने के लिए आया था , अरविंद की पत्नी सुमन भी उसके साथ आई हुई है।
दामाद के घर पी शराब
घटना शनिवार शाम की है। अरविंद ने दामाद के घर शराब पी ,पत्नी सुमन ने शराब पीने से मना किया तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस पर दामाद और अन्य लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो वो और भी आक्रामक हो गया।
घर में मचाया उत्पात
अरविंद ने दामाद के घर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया ,हंगामा होते देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो घर की छत पर चढ़ गया और ईंट-पत्थर फेंकने लगा।
ग्रामीणों ने उसे घेरना शुरू कर दिया। वो छत से दूसरे घर में कूद गया, जिससे चोट लग गई ,इसके बाद भी वो काबू में नहीं आ रहा था।
इसलिए ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया और पुलिस को मौके पर बुला लिया।
वीडियो हुआ वायरल
इसके बाद अरविंद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं ससुर को जिस तरह रस्सी से बांधा गया, उसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।
