70 किलो गांजे के साथ 3 आरोपी को पकड़ा है। इसके साथ ही चार पहिया वाहन जब्त किया।
हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 किलो गांजे के साथ 3 आरोपी को पकड़ा है। इसके साथ ही चार पहिया वाहन जब्त किया। बताया जा रहा है कि गांजे की कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है।
थाना कोतवाली में देर रात सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति टोयोटा ग्लैंजा क्रमांक एमपी 04 ईबी 4872 से फोर लाईन रोड से उड़ा होते हुए रन्हाई कला रोड से रहटगांव की ओर जा रहे हैं। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ (गांजा) है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते एक टीम बनाई।
जिसके बाद कार मालिक और गांजा तस्कर शेख खलील पिता शेख रसीद( 56) निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगांव, वाहन चालक धर्म धुर्वे पिता धारा धुर्वे (24) निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगांव और सहयोगी नीलेश वंशकार पिता गोपाल वंशकार (30) निवासी रहटगांव को पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से कार की डिक्की में मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 70 किलोग्राम कीमत 14 लाख रुपए जब्त किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 472/24 धारा 8/20 B एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़ें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शहीद स्मारक पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश