संवाददाता (उ.प्र.) लखीमपुर :- खीरी के शारदा नगर थाना क्षेत्र के बढ़ईडीहा गांव में गर्भवती महिला की मौत हो गई। मंगलवार सुबह उसका शव कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला। ससुराल वाले गर्भवती के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कह रहे थे।
उधर, मायके पक्ष के लोगों ने पति, सास-ससुर, देवर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शारदानगर थाना क्षेत्र के बढ़ईडीहा गांव निवासी अंकुल की पत्नी बिट्टा उर्फ छोटी (23) का शव संदिग्ध हालत में मंगलवार सुबह कमरे में कुंडे से लटका मिला। वह कुछ माह की गर्भवती थी।
फरधान थाना क्षेत्र के ढखिया करनपुर निवासी मृतका के भाई विष्णुपाल ने बताया कि नौ मई 2023 को बहन की शादी धूमधाम से की थी। दहेज में बाइक, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डेढ़ लाख नकदी समेत करीब आठ लाख रुपये का सामान दिया था।
शादी के कुछ दिन बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिए ससुराल वाले परेशान करने लगे थे।
आरोप लगाया कि कई बार पिटाई भी की। जानकारी होने पर बहनोई और उसके माता-पिता को समझाया, लेकिन वह लोग प्रताड़ित करते रहे। दो दिन पहले रिश्तेदारी में एक समारोह में बहन गई थी। वहां वह गुमसुम थी।
मंगलवार सुबह उसकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया।
नायब तहसीलदार दिनेश कुमार ने मौका मुआयना कर परिजनों के बयान लिए। शारदानगर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि गर्भवती का कुंडे से लटका शव मिला है।
शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, इसके बाद ही स्थिति साफ होगी। मृतका के पिता की तहरीर पर पति अंकुल, देवर अंकित, सास शारदा और ससुर मगने लाल के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
ससुरालियों ने महिला को घर से भगाया, मायके में मौत
पढ़ुआ थाने के गांव मोहनापुर में तीन दिन पहले बाइक न मिलने पर एक महिला को ससुराल वालों ने घर से भगा दिया था।
पीड़िता पढ़ुआ पुलिस के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मंगलवार को महिला की मायके में मौत हो गई।
चखरा निवासी सोनापति पत्नी गोले ने बताया कि बेटी रजनी (25) की शादी पढ़ुआ थाने के गांव मोहनापुर के सुरेंद्र से छह साल पहले की थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही वह बाइक की मांग करने लगे। न देने पर तीन दिन पहले पुत्री को घर से भगा दिया। पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत करने के अलावा थाने में भी तहरीर दी, लेकिन पढ़ुआ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मंगलवार को उसकी चखरा में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।