
खाद माफियाओं पर शिकंजा, तहसीलदार व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 22 बोरी अवैध यूरिया खाद जप्त
सिंगरौली। जिले में खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा के नेतृत्व में तथा सरई पुलिस की टीम के सहयोग से शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। ग्राम ठरकठेला में दिनांक 29.8.2025 को हरिप्रसाद साहू पिता लाल जी साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम ठरकठेला थाना सरई के द्वारा अपने निजी मकान से अवैध यूरिया खाद भंडारण करने अवैध रूप से काला बाजारी कर बेचने की गुप्त पुलिस सूचना पर मौके पर तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा व थाना सरई की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारा गया जो हरिप्रसाद के मकान के कक्ष से 22 बोरी यूरिया खाद मिला जिस संबंध में हरिप्रसाद से यूरिया खाद रखने व बेचने का वैध कागजात मांगा गया जो प्रस्तुत नहीं करने पर 22 बोरी अवैध यूरिया खाद को जप्त किया गया है अग्रिम कार्रवाई खाद विभाग द्वारा जारी है। अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त आरोपी को खाद वितरण में गजराबहरा निजी खाद्य दुकान आवंटन किया गया था।
गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ समय से खाद की भारी मारामारी चल रही है। किसान समितियों और दुकानदारों पर कालाबाजारी के गंभीर आरोप लग रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की यह कार्रवाई खाद माफियाओं के खिलाफ बड़ी चेतावनी मानी जा रही है।