राशन कार्ड सत्यापन में रिश्वत की मांग से ग्रामीणों में आक्रोश, सरपंच और सचिव की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं पर उठे सवाल
मिर्लजापुर लालगंज (हलिया ब्लॉक) :-लालगंज तहसील के हलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिकटा इन दिनों भ्रष्टाचार के चर्चाओं में घिरी हुई है। पंचायत सचिव मनोज कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने ग्राम विकास योजनाओं में मनमानी करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। ग्रामीणों में इस भ्रष्टाचार को लेकर गहरी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है।

राशन कार्ड सत्यापन में रिश्वत की मांग से जनता नाराज
गांव के एक आवेदक ने बताया कि जब उसने अपना राशन कार्ड सत्यापन कराने की प्रक्रिया शुरू की, तो सचिव मनोज कुमार ने सिस्टम की दुहाई देते हुए रिश्वत की मांग की। इस रवैये से परेशान आवेदक ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ग्रामीणों में सचिव के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा, ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की मनमानी के कारण गरीब और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विकास के नाम पर कागजों में काम, जमीन पर हकीकत शून्य
ग्राम पंचायत सिकटा में सरपंच और सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विकास कार्य केवल कागजों पर पूरे दिखाए गए हैं, जबकि जमीन पर उनकी कोई हकीकत नहीं है। पंचायत फंड से जारी धनराशि का सही उपयोग नहीं हुआ, और योजनाओं के नाम पर फर्जी बिल एवं भुगतान तैयार किए गए हैं।
जनता की जुबां पर सचिव का भ्रष्टाचार
सिकटा पंचायत में सचिव मनोज कुमार यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार की कहानी अब जनता की जुबां बन चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतें की गईं लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिला है।
जनता ने की जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पंचायत विभाग से मांग की है कि ग्राम पंचायत सिकटा के सचिव मनोज कुमार और सरपंच की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करेंगे।
