तीन दिवसीय कार्यक्रम में 27 अक्टूबर को सीएम योगी के पहुंचने की संभावना, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबं
ब्यूरो अंशु वर्मा
लखीमपुर खीरी।:- मुस्तफाबाद स्थित प्रसिद्ध आश्रम में राष्ट्रीय संत असंग जी महाराज के तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 27 अक्टूबर को आगमन की संभावना जताई जा रही है। सीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।
कार्यक्रम 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर से संत-महात्मा, श्रद्धालु और भाजपा के कई नेता शामिल होंगे। सीएम योगी के संभावित आगमन को देखते हुए डीएम, एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा नेता, विधायक लगातार मौके का निरीक्षण कर रहे हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है।
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से आगमन की संभावना के चलते आश्रम परिसर के पास अस्थायी हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक अमला कार्यक्रम स्थल और आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुस्तफाबाद आश्रम में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसे दिग्गज नेता एवं संत पधार चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर यह आश्रम देशभर के भक्तों और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
