संवाददाता (उ.प्र.) गोरखपुर: :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पशु-पक्षियों से कितना प्रेम करते हैं, इसकी बानगी हमेशा देखने को मिलती रहती है. सीएम योगी कभी गौशाला में गायों को भोजन देते हुए नजर आते हैं तो कभी बंदर को केला खिलाते हुए।
सीएम योगी की एक तस्वीर भी खूब शेयर की जाती है, जिसमें सीएम योगी कुर्सी पर बैठे हुए कुछ कागज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और उनकी गोद में एक बंदर बैठा हुआ है. इसके अलावा सीएम योगी की एक और तस्वीर लोग खूब शेयर करते हैं,।
जिसमें वो बाघ के शावक को दूध पिलाते हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बाघ से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
रविवार को सीएम योगी गोरखपुर में स्थित चिड़िाघर का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान बाड़े में मौजूद बाघ को देखा. उन्होंने बाघ से सवाल किया, ‘क्या रे कैसा है तू…?’ इस दौरान बाघ दहाड़ने लगा. इसके अलावा उन्होंने चिड़ियाघर में करीब एक सप्ताह पूर्व इटावा लॉयन सफारी से लाए गए पांच साल के बब्बर शेर भरत और सात साल की शेरनी गौरी को भी देखा।
सीएम योगी को देख बाघ (रायल बंगाल टाइगर) अमर एक पैर उठाकर दहाड़ पड़ा. उसकी दहाड़ पर सीएम हंस पड़े और कहने लगे, क्या रे, कैसा है तू. इस दौरान एक कर्मचारी को उन्होंने यह समझाया कि बाड़े की जाल को मत छुओ, इससे बाघ नाराज हो रहा है.. बब्बर शेर पटौदी ने भी अपने बाड़े के सामने सीएम को देख दहाड़ लगाकर सलामी पेश की. इसके अलावा चिड़िाघर में मौजूद गेंडे को सीएम योगी आदित्यनाथ ने केले खिलाए।