
20240309 124012
सिंगरौली में दबंगों का बोलबाला तेलाई मुख्य मार्ग कचनी अवैध रेत उत्खनन । प्रशासनिक संरक्षण चौकीदार बना चोर
संवादाता (म.प्र.) सिंगरौली।:– जिले में दुर्घटनाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुश कारण वाहनों की हाई स्पीड शराब पीकर वाहन चलाना और अनियंत्रित कर पलटा देना ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियों के कारण सड़क हादसे का शिकार हो रहा है ।
परिवार अपना चिराग खो दे रहा आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन राजनीतिक नेता घटना स्थल पर अपनी रोटी सेकने के लिए चंद्र मिनट भी नहीं लगता सफेद कुर्ता और सफेद पजामा पहन कर आ जाते हैं ,और इसी कारनामों की वजह से पीडि़त फरियादी को न्याय नहीं मिल पाता वही तेलाई मुख्य मार्ग कचनी पचोर तरफ से रात के अंधेरे की बात तो छोड़िए दिन के उजाले में भी तेज रफ्तार से निकलता है ।
अवैध रेत उत्खनन से लदा हुआ ट्रैक्टर पूरे मामले पर प्रशासनिक अमला से अगर बात की जाए तो उनका एक ही जवाब मिलता है ,मेरे क्षेत्र में कोई अवैध कार्य नहीं हो रहे लेकिन तस्वीर अलग रूप में दर्द बयां कर रही चौराहे से अगर मुख्यालय की दूरी मानी जाए तो मुश्किल से 2 किलोमीटर और इस चौराहे से पुलिस लाइन की दूरी डेढ़ किलोमीटर ऐसे में प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे ।
जिले के कप्तान बड़ी-बड़ी कार्यवाही कर रहे हैं लेकिन उनकी कार्यवाही में अवैध उत्खनन करने वाले माफिया का नाम नहीं आ रहा
चौकीदार बना चोर चौराहे पर तैनात ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी देते हैं संरक्षण । प्रति ट्रैक्टर₹200 – सूत्र
तेलाई मुख्य मार्ग कचनी पचोर के रास्ते से निकलने वाले अवैध उत्खनन ट्रैक्टर की अगर बात की जाए तो चौराहे पर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पूरे जिले में टेंडर लिए हैं ।
हर चौराहे पर 24 की संख्या में कर्मचारी के उपस्थिति के बावजूद भी हाई स्पीड में ट्रैक्टर का निकलना कहीं ना कहीं सवाल उत्पन्न कर रहा है ।
वहीं सूत्रों की माने तो आसपास के लोगों का कहना है यह कर्मचारी तो ड्यूटी में तैनात किए गए हैं लेकिन 100 , 200 , प्रति टैक्टर के हिसाब से गाड़ी को जाने दिया जाता है ।
थाना पुलिस महीने पर फिक्स जनता के कथित तौर पर प्रशासन के सहयोग से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है