
मिर्जापुर में इंस्पेक्टर की दबंगई: बिना पैसे दिए चश्मा ले गया, दुकानदार को दी गालियां
मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), 25 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जो एक बार फिर खाकी वर्दी के रौब और बदसलूकी को उजागर करता है। यहां कटरा कोतवाली में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने कानून को ताक पर रखते हुए चश्मे की दुकान से बिना भुगतान किए जबरन चश्मा उठा लिया और विरोध करने पर दुकानदार को गालियां दीं व धमकाया।
मामला क्या है?
यह घटना 25 जुलाई 2025 को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमई पट्टी इलाके में स्थित “चश्मा पॉइंट” नाम की एक प्रतिष्ठित दुकान में हुई। दुकान के मालिक डॉ. अजीत सिंह के अनुसार, आरोपी इंस्पेक्टर अपनी चश्मे की मरम्मत कराने दुकान आए थे। उन्हें पहले ही ग्लास की कीमत बता दी गई थी, लेकिन जब ग्लास फिट हो गया, तो उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया।
“जो करना है कर लो…” — इंस्पेक्टर की धमकी
दुकानदार ने जब politely पैसे मांगे, तो इंस्पेक्टर भड़क गए। “जो करना है कर लो” कहकर वे चश्मा पहनकर निकल गए और जाते-जाते दुकानदार को अपशब्द कहे और धमकी भी दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्पेक्टर की दबंगई साफ देखी जा सकती है। लोग पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है:
क्या पुलिस की वर्दी अब अनुशासन का नहीं, बल्कि डर और दबंगई का प्रतीक बनती जा रही है?
क्या मिर्जापुर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगी या इसे भी रफा-दफा कर दिया जाएगा?
दुकानदार की मांग:
दुकानदार डॉ. अजीत सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने और सीसीटीवी फुटेज सौंपने की बात कही है। वे चाहते हैं कि इंस्पेक्टर के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही हो।