गोला गोकर्णनाथ के राजेंद्र नगर बी ब्लॉक में तीन दबंगों ने पुरानी रंजिश में गौरव और आशीष गुप्ता को किया लहूलुहान, मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप से बची जान — पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता – अंशु वर्मा
लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) — गोला गोकर्णनाथ के राजेंद्र नगर बी ब्लॉक में बीती रात लगभग 8:30 बजे दबंगों ने घर में घुसकर दो सगे भाइयों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित गौरव गुप्ता के सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि छोटे भाई आशीष गुप्ता की बाईं आंख के नीचे और पेट पर गहरी चोटें लगीं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
आरोप है कि पड़ोसी आरोपी धीरू सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ छोटू और प्रांशु ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया। घटना के दौरान मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले।
पीड़ितों के पिता सुशील चंद्र गुप्ता ने नानक चौकी में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
