गूगल मीट में अभद्र भाषा बोलने वाला भवन अधिकारी निलंबित
नगर निगम आयुक्त ने अनुशासनहीनता में की सख्त कार्रवाई
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की नवागत आयुक्त सविता प्रधान ने सख्त कदम उठाते हुए निगम के प्रभारी भवन अधिकारी एवं उपयंत्री ध्रुव कुमार सिंह (डी.के. सिंह) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि उपयंत्री सिंह ने निगम की गूगल मीट कॉन्फ्रेंस बैठक में न केवल लगातार दो बार अनुपस्थित रहने की गलती की, बल्कि मीटिंग के दौरान साउंड ऑन कर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। यह आचरण अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और लापरवाही का प्रतीक माना गया। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्यप्रणाली किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। लिहाज़ा ध्रुव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
