भारतीय जनता पार्टी 18 करोड़ सदस्य हैं और बूथ पर काम करने वाले 3 करोड़ से ज्यादा कर्मठ कार्यकर्ता है।
संवादाता (उ.प्र.) लखनऊ:-। महानगर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बड़े लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं से मिलने का अवसर मिला है उसके लिए लखनऊ महानगर की इकाई को धन्यवाद देता हूं।
कार्यकर्ताओं के साथ कैसे काम करना है यहां की परिस्थितियों को समझ कर सभी को कैसे सक्रिय करना है, यह बहुत अनुभव है और अनुभव में सबसे बड़ा अनुभव है कि जब मैं पहली बार उत्तर प्रदेश आया कि पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता ने मुझको समझाया उस बात को मैं आप सबके साथ साझा करता हूं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन का कार्य करने के लिए आए हो जितना तुम नीचे जाओगे उतना भारतीय जनता पार्टी का संगठन समझ में आएगा और जब मैंने प्रभास करना शुरू किया तो मुझे समझ में आया कि संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बहुत बड़ी ताकत है जिसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है, और जब मैं नीचे गया तो बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता की मेहनत से उत्तर प्रदेश का संगठन देश में अहम भूमिका में हैं। आज नमो ऐप, विकसित भारत एम्बेसडर जैसे हर अभियान में उत्तर प्रदेश में देश के प्रथम स्थान पर है।
भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं वाली और सबसे ज्यादा सांसदों वाली सबसे ज्यादा विधायकों वाली सबसे ज्यादा राज्यों में सरकार वाली पार्टी सबसे ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ताओं वाली पार्टी और जो संगठन का एक स्वरूप दिखाई देता है आज केवल देश ही नहीं दुनिया की हर व्यक्ति समझना चाहता है कि भारत के अंदर काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी का संगठन कैसे इतना बड़ा संगठन बना है।
24 घंटे के अंदर सूचना मिलते ही अपने काम को पूरा करने की क्षमता रखने वाले एक बड़े कार्यकर्ताओं की टीम तैयार है ,देशभर में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं और चुनाव के लिए सभी सोचते हैं कि चुनाव जीतना है चुनाव के माध्यम से ही हम अपने संगठन का विस्तार करते हैं और जब चुनाव हम जीत कर आते हैं तो आपकी नीति और कार्य शैली से समाज में आपकी स्वीकार्यता बढ़ती है।
चुनाव के साथ आप जिस विचारधारा को लेकर चल रहे हैं कुछ विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने का काम हमने किया है और समाज हमारे नेतृत्व को स्वीकार कर रहे हैं।
भविष्य में जिन क्षेत्रों में हम नहीं पहुंचे हैं य समाज के जिन व्यक्तियों तक हम नहीं पहुंचे हैं हर उस व्यक्ति तक पहुंचना भी यह चुनाव बड़ा माध्यम है, हमारी योजना संरचना चुनाव में ऐसी होनी चाहिए कि हम उन तक भी पहुंच सके।
हमारा उद्देश्य समाज बदलना है हम समाज में परिवर्तन करना चाहते हैं ‘राज नहीं समझ बदलना है’ यह नारा हम लगाते है। समाज बदलने के लिए आवश्यकता है कि पहले हमें राज बदलना है और समाज में बदलाव के इस सपने को साकार करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में समाज बदलने की पूरी प्रक्रिया देश में शुरू हुई है 10 साल पहले का समाज कैसा था यह सभी ने देखा था जब परिवारवाद, तुष्टिकरण और निजी स्वार्थ के लिए सरकारें काम करती थी।
परंतु पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सभी वर्गों और सामाज को समान रूप से योजनाओं को लाभ देने का कार्य किया है। हमने पिछले 10 वर्षों में अपनी विरासत को भी आगे बढ़ने का कार्य किया है भारत माता की जय सिर्फ एक नारा नहीं है इसका अर्थ है कि हमारा एक लक्ष्य है कि दुनिया के अंदर भारत माता की जयकार हो भारत जहां पर खड़ा हो सम्मान के साथ खड़ा हो कहीं पर भी भारत की चर्चा हो तो गर्व के साथ भारत की चर्चा हो।
आज इन 10 वर्षों के अंदर एक नया भारत, एक विश्व गुरु भारत और एक नया समाज बनाने के परिवर्तन की प्रक्रिया चली है, 10 वर्षों के अंदर राजनाथ सिंह जी ने भी लखनऊ के विकास के लिए अनगिनत कार्य किए हैं, पिछले 10 सालों में लखनऊ में 68000 करोड रुपए से अधिक के कार्य हुए हैं।
हमारा उद्देश्य है विश्व में भारत का नाम हो और हर व्यक्ति का मान सम्मान बढे, हम चुनाव भी जीतते हैं तो किसी को विधायक , मंत्री बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ते हमारा उद्देश्य की जिस प्रकार का समाज और देश बनाना चाहते हैं उसके लिए चुनाव लड़ते हैं।
चुनाव में हमारा जीतना तो महत्वपूर्ण है चुनाव जीतने में आप सभी बूथ अध्यक्षों का बड़ा महत्व है हमारे पास आज मोदी जी जैसा नेतृत्व है, राजनाथ जी जैसा नेतृत्व है, प्रदेश में योगी जी जैसा नेतृत्व है, पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान करने वाली टीम हमारे पास है और चुनाव प्रबंधन की भी बड़ी टीम है।
10 साल के कार्यों की एक बहुत बड़ी पोटली है विकास के कामों की और मुद्दों की और आप जैसे कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम भी हमारे पास है, 18 करोड़ सदस्य हैं और बूथ पर काम करने वाले 3 करोड़ से ज्यादा कर्मठ कार्यकर्ता है।
आप सब पार्टी के सेनापति और पार्टी के राजदूत हैं। सेनापति और राजदूत का कार्य पहले समय भी यही कर होता था कि अपनी राज्य की सीमाओं का विस्तार करना अपने क्षेत्र को मजबूत किले के रूप में रखना, इसी भूमिका में आपके कार्य करना है कि जिन लोगों ने पिछली बार वोट नहीं दिया कि स मोहल्ले और किस गली में हमको वोट नहीं मिला उन सभी क्षेत्रों में जाकर भारतीय जनता पार्टी में मिलाना यह आप पर दायित्व है जो लोग अभी तक भारतीय जनता पार्टी से नहीं जुड़ पाए हैं
उन सबको भारतीय जनता पार्टी में जोड़कर पार्टी का विस्तार करना है हमें सिर्फ इतने से संतुष्ट नहीं होना है अभी हम 60% तक ही पहुंचा है हमें अभी भी 40% लोगों को अभी भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का कार्य करना है।
हमें 100% करना है सभी को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है। यदि भारत माता की जय करनी है तो देश के 140 करोड़ लोगों को जोड़कर एक साथ भारत माता की जय करनी है।
पिछली बार से ज्यादा बूथों पर चुनाव जीतना है और ज्यादा मतों से भी चुनाव जीत करना है मुझे याद है 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन हो गया था।
कभी हमने माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए बूथ की समिति को सक्रिय करते हुए बूथ पर चुनाव जीतने की योजना बनाई और हम 129000 बूथों पर चुनाव जीतने के साथ 64 जीते सीट कर आएं।
लखनऊ में भी 5 लाख के अंतर से चुनाव जीतने के लक्ष्य के लिए लक्ष्य निश्चित करना होगा कि हर बूथ पर जीत का मत का प्रतिशत बढ़े।
प्रधानमंत्री जी ने 370 मत बढ़ाने का हर बूथ पर लक्ष्य दिया है जिसको हमें पूरा करना है।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर बूथ पर पन्ना प्रमुखों की बैठक भी करना है। फिर एक बार मोदी सरकार और 400 के लक्ष्य को विकसित भारत बनाने के संकल्प और लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी चुनाव सही समय है जब हम हम अपने संगठन का कार्यकर्ताओं के विस्तार के साथ ही देश के 140 करोड़ लोगों को जोड़कर उसे सपने को कर को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे।