
मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला रोड पर हुई दर्दनाक दुर्घटना — आकाश सिंह के कई हड्डियां टूटीं, पुलिस ने बोलेरो चालक सोनू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
संवाददाता – सुरेश चंद्र मिश्रा
📍प्रयागराज (मांडा):-
गुरुवार शाम करीब 5 बजे मांडा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल आकाश सिंह को वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि दूसरा घायल अंबरीश कुमार सिंह उपचाराधीन है।
जानकारी के मुताबिक, गौरेयाकला निवासी आकाश सिंह अपने जीजा अंबरीश कुमार सिंह (निवासी – सीधी, मध्य प्रदेश) के साथ मोटरसाइकिल (यूपी 70 एफवी 6847) से चिलबिला बाजार जा रहे थे। इसी दौरान चिलबिला की ओर से आ रही बोलेरो (यूपी 63 एस 7287) ने सामने से उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अंबरीश कुमार दूर जा गिरे, जबकि आकाश सिंह बाइक समेत बोलेरो में फंस गए। बोलेरो चालक सोनू यादव (निवासी कोसड़ाकला, मांडा) ने आकाश को घसीटते हुए मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और रविंद्र प्रताप सिंह की मदद से घायलों को तत्काल मीरजापुर के इंद्रावती माता अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने आकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
जांच के दौरान पता चला कि आकाश के हाथ, पैर और कमर की करीब आधा दर्जन हड्डियां टूट गईं, साथ ही उन्हें सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं।
मामले की सूचना पर मांडा पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और बोलेरो चालक सोनू यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार बोलेरो चालक की तलाश तेज कर दी है।