उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना में एक व्यक्ति के ऊपर किया कुल्हाड़ी से हमला
संवाददाता :हरौली (झांसी) जानकारी के अनुसार बता दें कि थाना उल्दन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजना में हुए किसी विवाद में राजाराम अहिरवार के ऊपर गांव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे राजाराम अहिरवार के सिर में घाव आ गया।
जिसकी शिकायत पीड़ित ने उल्दन थाने में की गई राजाराम अहिरवार ने बताया कि उल्दन पुलिस ने छोटी धाराओं में धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है वहीं पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने ना तो मेडिकल रिपोर्ट मुझे दी और ना ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली से कर न्याय की गुहार लगाई है और उक्त आरोपी पर कार्यवाही की मांग की हैं।