
कांस्टेबल ने घर पर किया आखिरी कॉल, फिर संदिग्ध हालात में हुई मौत
कानपुर – संवादाता
कानपुर, उत्तर प्रदेश — कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पनकी थाना क्षेत्र में तैनात 2019 बैच के सिपाही शुभम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पुलिस महकमे और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मूल रूप से बागपत जिले के भूड़पुर गांव निवासी शुभम पीआरवी ड्यूटी पर कार्यरत थे।
गुरुवार शाम को शुभम शताब्दी नगर क्षेत्र में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाए गए। मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि बाइक पर पुलिस का लोगो था, जिसके बाद सूचना पनकी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम शुभम को तुरंत रीजेंसी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत से पहले भाई को किया था आख़िरी फोन
इस दर्दनाक घटना से पहले शुभम ने अपने बड़े भाई प्रवीण तोमर को कॉल कर बताया था, “भैया, मुझे सांप ने काट लिया है, मैं इलाज के लिए जा रहा हूं।” इसके तुरंत बाद उनका फोन बंद हो गया और परिवार का संपर्क उनसे टूट गया।
इलाज के लिए नहीं पहुंच सके कांस्टेबल शुभम
परिवार का कहना है कि शुभम ने फोन पर सांप काटने की बात कहने के बाद तुरंत कोई चिकित्सा सुविधा नहीं ली। ऐसे में सवाल उठता है कि वे इलाज के लिए किस दिशा में निकले और रास्ते में क्या हुआ?
पुलिस कर रही जांच
शुभम की मौत के बाद पुलिस विभाग कई संभावनाओं की जांच कर रहा है। उनका मोबाइल फोन खंगाला जा रहा है और उनके कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संदेह और सवाल इस पूरे मामले में दो बड़े सवाल उभर रहे हैं:
1. क्या वाकई सांप के काटने से हुई मौत या कोई और कारण है?
2. शुभम इलाज के लिए किस अस्पताल की ओर निकले थे, और रास्ते में क्या हुआ?
साथी सिपाहियों और परिवारजनों के लिए यह घटना न सिर्फ दुःखद है, बल्कि असमंजस और संदेह से भरी भी।