यूपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हुए बदमाश यूपी पुलिस बनी रही मुल्क दर्शक

संवादाता (उ.प्र.) आगरा :- प्रदेश के आगरा में कई पॉश कॉलोनियां हैं , बदमाशों ने वारदात के लिए चौकी के निकट सुल्तानगंज को चुना।
कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर में वारदात कर भागते बदमाशों के पीछे लोग दौड़ रहे थे।
मगर, पुलिस चौकी पर मौजूद दो पुलिसकर्मी सूचना देने के बाद भी बाइक की चाबी ढूंढने का नाटक करते रहे। जब तक चाबी मिली, बदमाश दूर जा चुके थे।
घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र की विजय नगर पुलिस चौकी के पास की है यहां दिलीप गुप्ता के पड़ोस में ऊषा का घर है।
दिलीप की पत्नी लता के शोर मचाने पर ऊषा घर के बाहर आई थीं , उन्होंने पुलिस को बताया कि दूसरी मंजिल से लता चिल्ला रही थीं कह रही थीं बदमाश आ गए हैं, उन्हें पकड़ो।
घबराकर शोर मचाने लगीं
पहले वह समझ नहीं पाईं तभी तीन बदमाश घर से निकलते देखे।
घबराकर वह भी शोर मचाने लगीं लता भी बाहर आ गईं उनके साथ वह बदमाशों के पीछे दौड़ीं।
गली के बाहर खड़ी बाइकों पर बदमाश बैठ गए। लोगों ने पीछा किया लेकिन भाग गए।
100 मीटर की दूरी पर ही विजय नगर पुलिस चौकी है लोगों ने बताया कि चौकी पर दो पुलिसकर्मी थे, उन्हें घटना की जानकारी दी।
पुलिसकर्मियों की बाइक खड़ी थी, मगर, पीछा करने की कहने पर वह दोनों बाइक की चाबी ढूंढने का नाटक करते रहे , तब तक बदमाश पालीवाल पार्क की तरफ निकल गए।
चाबी मिलने पर पुलिस पीछे गई, लेकिन बदमाश दूर जा चुके थे।
यह वारदात पहली नहीं
लोगों का कहना था कि विजय नगर कॉलोनी में यह पहली वारदात नहीं है। कई साल पहले सराफ से 1.5 करोड़ का सोना लूटा गया था।
मोबाइल और चेन लूट की वारदात कई बार हो चुकी है , इसके बावजूद पुलिस सक्रिय नहीं रहती है।
पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती तो बदमाश पकड़े जाते कहीं कोई नाकाबंदी नहीं हुई, जिसका फायदा बदमाशों को मिल गया।
घर के पास ही शोरूम
कारोबारी का घर मुख्य मार्ग से 50 मीटर गली में अंदर की तरफ है , गली के सामने ही इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरूम है।
गली के दूसरी तरफ एक मोटर वाहन कंपनी का सर्विस सेंटर है, कारोबारी के पड़ोस में एक परिवार रहता है बदमाशों के भागते समय लोगों को वारदात का पता चला।
