पिता का हुआ नाम रोशन बेटी ने किया जिला टाप पिताजी के मेहनत को किया सफल
संवादाता।(उ.प्र.) मुथरा :- तीर्थनगरी मथुरा के छात्र ने क्षेत्र में दसवीं फेल पिता की बेटी नीरज ने जिला टॉप कर पूरे परिवार का दिल जीत लिया।
कृष्ण हायर सेकेंड्री स्कूल जाब, छाता की 10वीं की छात्रा नीरज ने जिले की वरीयता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।
नीरज ने 600 में से 571 अंक प्राप्त कर 95.17 फीसद अंक प्राप्त किए।
गांव में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वाले चंद्रभान दो पुत्र और दो पुत्रियों में नीरज सबसे छोटी हैं।
भाई इंटर उत्तीर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं, मां गृहिणी हैं, नीरज ने बताया वह रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी।
मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखी।
किसी विषय में कोई दिक्कत होती तो अध्यापकों से उसे बार-बार पूछती।
पढ़ाई में माता पिता व विद्यालय के स्टाफ का पूरा सहयोग रहा उसका एक मात्र लक्ष्य आईएएस बनना है, इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
लक्ष्य तय कर मेहनत के साथ कड़ी लगन से पढ़ाई करें तो सफलता असंभव नहीं है।
विद्यालय प्रबंधक छत्रपाल सिंह ने बताया नीरज पढ़ाई में बहुत होशियार थी, हर विषय पर ध्यान देकर पढ़ती थी, वहीं जब यह अमर उजाला की टीम गांव में उसके घर पर केक, माला लेकर पहुंची तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
टीम के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। केक भी काटा गया।
शिक्षक बनना चाहती है रुचि
हाईस्कूल की परीक्षा टॉप टेन सूची में 9वां स्थान प्राप्त करने वाली गांव गिडोह निवासी रुचि गौड़ गांव के श्री राधा कृष्ण हाईस्कूल की छात्रा है, उसके पिता मनोज कुमार परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं, मां गृहिणी हैं।
रूचि ने 600 में से 560 अंक प्राप्त किए हैं। उसकी इच्छा है कि वह भी अपने पिता की तरह शिक्षक बनकर परिजनों का नाम रोशन करें।