
राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का विरोध करने पर प्रदेशभर में कांग्रेस पदाधिकारियों को किया गया नज़रबंद, कांग्रेस बोली– भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है
📌 संजीव कुमार सिंह
बलिया (उ.प्र.) । – जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इस कार्रवाई को लेकर बलिया कांग्रेस ने तीखी नाराज़गी जाहिर की है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के कार्यक्रमों का विरोध कराया जा रहा है और इसी क्रम में रायबरेली दौरे के दौरान प्रदेशभर के कांग्रेस पदाधिकारियों को नज़रबंद किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि “भाजपा जननायक राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से घबराकर अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है। रायबरेली दौरे के विरोध और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत ज़िला अध्यक्षों व पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र की हत्या है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब ‘जननायक राहुल गांधी वोट चोर गद्दी छोड़ो’ के नारों से घबरा गई है। जनता का गुस्सा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और भाजपा सरकार हर स्तर पर असहज और बौखलाई हुई दिख रही है।
गिरफ्तार और हाउस अरेस्ट किए गए नेताओं में जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के अलावा सिद्धनाथ तिवारी, शुशील श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, अशोक सिंह, संतोष चौबे, उषा सिंह, जैनेन्द्र पांण्डेय मिन्टु, विवेक ओझा, रुपेश चौबे, अबुल फैज़, राजनारायण उपाध्याय, अमरनाथ प्रसाद और बलवंत चौहान शामिल हैं।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का सिलसिला बंद नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।