
20240303 151038
एयरपोर्ट की पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया फर्जी वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजने वाले गिरफ्तार
संवादाता नई दिल्ली :- फर्जी वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेने अब हुए गिरफ्तार बताते चलें इस तरह के फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने के लिए हाई क्वालिटी के टेक्निक और डिजिटल एप का इस्तेमाल किया गया था ।
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया की जब वे दोनो नागरिक रसिया पहुंचे तो वहां से दोनो को वापस डिपोर्ट कर दिया गया था, गिरफ्तार एजेंट की पहचान शेख आरिफ के रूप में हुई है ।
यह वेस्ट बंगाल के उत्तरी 24 परगना का रहने वाला है.
इसके खिलाफ 22 फरवरी 2024 को 420/468/471/34 आईपीसी के तहत FIR दर्ज किया गया था. इनसे एसीपी वीरेंद्र मोर, एसएचओ विजेंद्र राणा की टीम को पूछताछ में पता चला की गिरफ्तार एजेंट का संपर्क ऐसे सिंडिकेट से है।
, म्यांमार और बांग्लादेश के रहने वाले रोहिंग्या का फर्जी डॉक्यूमेंट भारत का बनवाते थे. फिर यहां से पासपोर्ट वीजा बनाकर विदेश भेजने के काम करते थे.
आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए वेस्ट बंगाल बेस्ड एजेंट को गिरफ्तार किया है. ।
जिसने म्यांमार के दो विदेशी नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड तैयार करवा दिया था. उसके बाद पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेज दिया था.