वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी 
संवाददाता (उ /प्र) औरैया: के औरैया जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने गाय के साथ घिनौनी हरकत की. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
पूरा मामला जिले के बेला थाना क्षेत्र का है. यहां एक सिरफिरे ने बेजुबान गाय को अपनी हवस का शिकार बना डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस को घटना की जानकारी हुई।
आरोपी की पहचान गांव मल्होसी निवासी संतोष कुमार दुबे के रूप में हुई. जो एक घर में बंधी गाय के साथ घिनौनी हरकत की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग है, जिसकी उम्र 60 साल बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें भारी बारिश का कहर: 324 मार्ग बंद, कई के जिलों में यलो अलर्ट जारी
