
बाइक की टक्कर से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
प्रयागराज, शंकरगढ़। – क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 50 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान मेहरुनिशा पत्नी नन्हे अली, निवासी बसहारा के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, मेहरुनिशा राशन लेने कोटा गई थीं। लौटते समय जब वह पैदल घर आ रही थीं, तभी बाइक सवार युवक नरेन्द्र सिंह पुत्र रामायण प्रसाद ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार तड़के उनकी मौत हो गई।
परिवार में मेहरुनिशा के पांच बेटियां और दो बेटे हैं। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बाइक सवार पर लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शंकरगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।