संवादाता ( म.प्र.) रीवा मऊगंज :- राहगीर पर अचानक से हमला गले लगाया इंजेक्शन सूचना पर पहुंची पुलिस बल
बताते चलें मऊगंज में राह चलते बाइक सवार के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया और मारपीट करते हुए घसीटते हुए नहर किनारे ले जाकर गले में इंजेक्शन लगा दिया सूचना मिलते है ।
मऊगंज पुलिस बल वारदात मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अज्ञात बदमाश भागने में कामयाब हो चुके थे , पुलिस बल ने तत्काल राहगीर के परिजनों को सूचना दिए और घटना स्थल पर परिजनों भी पहुंच।
जानकारी के अनुसार अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ की हमला किसने और काहे के लिए बताते चलें परिजनों ने भी कहा हमारी या जिनके साथ वारदात हुई उनकी भी दुश्मनी किसी नहीं थी।
मौके पर पहुंची पुलिस बल एवं परिजनों के साथ राहगीर को तत्काल मेडिकल व्यस्था उपलब्ध कराके रीवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।