संवाददाता आगरा: आगरा में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिश पर प्रशासन ने कुबेरपुर स्थित स्लॉटर हाउस का बिजली कनेक्शन काटने के साथ बुधवार को इस पर सील लगा दी। डीएम के आदेश पर तहसीलदार, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीवीवीएनएल की संयुक्त टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की।
कुबेरपुर स्थित स्लॉटर हाउस नगर निगम का है, जिसे अल सुभाना ट्रेडर्स संचालित कर रहा था। बीते साल अगस्त से यह बंद पड़ा था। ग्रॉसली पाल्यूटिंग इंडस्ट्री की श्रेणी में होने के कारण पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1996 की धारा 5 के तहत बुधवार को तहसीलदार मान्धाता सिंह ने इस पर सील लगा दी।
पूर्व में यह स्लॉटर हाउस मॉडर्न स्लॉटर हाउस के नाम से संचालित था। कार्रवाई में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एएसओ क्षितिज पटेल, तहसील से सतीश कुमार और डीवीवीएनएल के इंजीनियर आरके सिंह, शैलेंद्र वर्मा, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।